नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ शुक्रवार 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं वर्षगांठ पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर उन्होंने झलक दिखाई. उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को आध्यात्मिक पल की झलक दिखाई. दिलजीत ने अपनी जर्नी को शांति और श्रद्धा से भरा हुआ बताया. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए वीडियो में दिलजीत स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करते और कीर्तन सुनते नजर आए. वह हाथ जोड़कर श्रद्धा में सिर झुकाते और कड़ा प्रसाद ग्रहण करते दिखे. वीडियो में उनका भक्ति गीत ‘आर नानक पार नानक’ बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा था, जो माहौल को और भावपूर्ण बना रहा है. ऑपरेशन ब्लू स्टार 1984 में स्वर्ण मंदिर में हुई एक सैन्य कार्रवाई थी, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय शुरू किया गया था. 1 से 8 जून तक चले इस ऑपरेशन के दौरान मंदिर को भी क्षति पहुंची थी. दिलजीत जल्द ही अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी 3’ में नजर आएंगे. यह रोमांटिक-कॉमेडी 27 जून को रिलीज होगी. अमर हुंडल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नीरू बाजवा और मानव विज भी हैं.