Last Updated:
Malavika Mohanan Sardar 2: साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन अपकमिंग फिल्म सरदार 2 में नजर आएंगी. इसमें कार्थी डबल रोल में नजर आएंगे. मालविका मोहनन फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक पहुंच चुकी हैं और उन्होंने सेट की झलक …और पढ़ें
सीक्रेट रखा गया मालविका मोहनन का किरदार.
हाइलाइट्स
- मालविका मोहनन ‘सरदार 2’ की शूटिंग के लिए बैंकॉक पहुंचीं.
- फिल्म में कार्थी डबल रोल में नजर आएंगे.
- एसजे सूर्या फिल्म में खलनायक ‘ब्लैक डैगर’ की भूमिका में हैं.
नई दिल्ली. मलयालम और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मालविका मोहनन अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म ‘सरदार 2’ की शूटिंग के लिए बैंकॉक पहुंच चुकी हैं. जासूसी-थ्रिलर फिल्म में वह कार्थी और राजिशा विजयन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. मालविका ने सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर की झलक भी दिखाई है.
100 दिनों तक हुई फिल्म की शूटिंग
एसजे सूर्या फिल्म में बनेंगे खलनायक
इवेंट में पता चला कि एसजे सूर्या फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. उनके किरदार का नाम ‘ब्लैक डैगर’ है. ‘सरदार 2’ में कार्थी, एसजे सूर्या और राजिशा विजयन, मालविका मोहनन, आशिका रंगनाथ और सजल अहमद भी अहम भूमिकाओं में हैं.
डबल रोल में दिखेंगे कार्थी
फिल्म की कहानी में कार्थी के किरदार को कंबोडिया और फिर चीन में जासूस के रूप में मिशन पर भेजा जाता है. मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें एसजे सूर्या को खलनायक ‘ब्लैक डैगर’ के रूप में दिखाया गया. फिल्म में कार्थी डबल रोल में हैं, जबकि मालविका का किरदार अभी सीक्रेट रखा गया है. ‘सरदार 2’ के अलावा मालविका के पास प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ और ‘हृदयपूर्णम’ भी है.