Last Updated:
Aamir Khan Best Movies: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में कई यादगार और क्लासिक फिल्में दी हैं. उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर हर बार कुछ नया करने की कोशिश की है, जिससे उन्हें ना सिर्फ दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स से भी भरपूर सराहना मिली है.
नई दिल्ली. आमिर खान बहुत जल्द अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं. यह मूवी 20 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी. इस बीच हम आपको आमिर खान की टॉप 7 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें IMDb पर शानदार रेटिंग मिली है. इसमें लिस्ट में ‘दंगल’ से लेकर ‘लगान’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

3 इडियट्स: साल 2009 में रिलीज हुई यह आमिर खान की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म में रैंचो का किरदार निभाकर आमिर खान छा गए थे. इस मूवी ने शिक्षा के प्रति एक नया नजरिया पेश किया, जिससे लाखों स्टूडेंट्स की सोच बदली. इस मूवी को 8.4 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

तारे जमीन पर: साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान न सिर्फ एक्टर बल्कि डायरेक्टर भी थे. इसकी कहानी एक डिस्लेक्सिक बच्चे की है, जिसे सब आलसी समझते हैं लेकिन आमिर का किरदार उसकी प्रतिभा को पहचानता है. ‘तारे जमीन पर’ फिल्म शिक्षा, संवेदनशीलता और समझ का बेहतरीन उदाहरण है. इसकी रेटिंग 8.3 है. (फोटो साभार: IMDb)

दंगल: यह भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. रेसलर महावीर फोगाट की बायोपिक में आमिर खान ने जबरदस्त एक्टिंग की थी, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब सराहा. साल 2016 में आई ‘दंगल’ ने 2000 करोड़ का बिजनेस किया और आमिर खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. इसे आईएमडीबी पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

दिल चाहता है: आमिर खान की यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय खन्ना और सैफ अली खान भी नजर आए थे. इसका डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था. फिल्म में आमिर खान का आकाश किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. इस मूवी की रेटिंग 8.1 है. (फोटो साभार: IMDb)

लगान: आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ब्रिटिश राज के दौरान एक गांव की कहानी है, जो लगान माफ कराने के लिए क्रिकेट मैच खेलता है. आमिर ने फिल्म में भुवन का रोल निभाया था. यह मूवी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही, बल्कि ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. ‘लगान’ की रेटिंग 8.1 है. (फोटो साभार: IMDb)

रंग दे बसंती: यह आमिर खान की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसका डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी बड़ी हिट साबित हुई थी और क्रिटिक्स ने भी कहानी को खूब सराहा था. साल 2006 में रिलीज हुई आमिर खान की इस मूवी को 8.1 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

अंदाज अपना अपना: साल 1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसमें आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी छा गई थी. आमिर खान ने अमर का किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8 है. (फोटो साभार: IMDb)