सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में व्यापक स्तर पर विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के अवसर पर एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों द्वारा सिंगरौली और सोनभद्र परिक्षेत्र में कुल 32 स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इन सत्रों में एनसीएल कर्मी, उनके परिजन, संविदा कर्मचारी, स्कूली छात्र तथा स्थानीय नागरिक भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से जनसामान्य को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर “हरित योग” अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी बढ़ावा देना है।

गौरतलब है कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” निर्धारित की गई है। इसी क्रम में एनसीएल द्वारा 15 जून से 20 जून तक योग बूट कैंप का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत जागरूकता रैलियाँ, विद्यालयों में निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिताएं, सार्वजनिक योग सत्र एवं कार्यशालाएं आयोजित की गईं।
एनसीएल का यह प्रयास योग के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समुदाय के समग्र स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।