सिंगरौली/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा शुक्रवार को एमडीआई परिसर, सीईटीआई, सिंगरौली में एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी भाषा के प्रभावी प्रयोग और राजभाषा नीति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने हेतु आयोजित की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री राजेन मेक, महाप्रबंधक (आई.ई.डी.) श्री मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) श्री हुकुम सिंह, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), सिंगरौली के सदस्यगण, तथा एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में राजभाषा अधिनियम, नियमावली, राजभाषा नीति, तथा कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के व्यावहारिक अनुप्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को आधिकारिक पत्राचार, टिप्पण लेखन, एवं अन्य प्रशासनिक गतिविधियों में हिन्दी के समुचित प्रयोग का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर कुल 50 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया।
एनसीएल द्वारा राजभाषा के अधिकतम उपयोग के लिए समय-समय पर विभिन्न शिक्षण, प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, जिससे हिन्दी का प्रशासनिक भाषा के रूप में सुदृढ़ीकरण हो सके।