Last Updated:
Best Mystery Thriller Film On OTT: साल 2021 में एक ऐसी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई जिसमें सिर्फ 3 किरदार हैं. मूवी में 25 मिनट बाद विलेन की एंट्री होती है और फिर पूरी कहानी पलट जाती है. इस मूवी के एक-एक सीन में सस्पेंस का तड़का लगाया गया है.
नई दिल्ली. सिर्फ तीन किरदारों के बीच बुनी गई है थ्रिलर कहानी. 1 घंटे 29 मिनट तक फिल्म आपको पलक झपकने नहीं देगी. फिल्म 1 कपल से शुरू होती है, जो इंटरवल के बाद थ्रिलर बन जाती है. फिल्म देखकर आप कहेंगे ये तो मास्टरपीस है. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘इरुल’.

मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी सिर्फ तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें शौबिन साहिर, फहद फासिल और दर्शना राजेंद्रन जैसे सितारे नजर आते हैं. ‘इरुल’ सिर्फ 1 रात की कहानी है, जो इन्हीं तीनों किरदारों से शुरू होती है और इन्हीं पर खत्म हो जाती है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म ‘इरुल’ में दिखाया गया है कि एलेक्स (शौबिन शाहिर) और उसकी गर्लफ्रेंड अर्चना ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं. एलेक्स शर्त रखता है कि दोनों अपने-अपने मोबाइल घर पर छोड़कर आएंगे. अर्चना मान जाती है और फिर दोनों कार में बैठकर निकल पड़ते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

इस बीच तेज बारिश होने लगती है और फिर कार अचानक बंद हो जाती है. एलेक्स नीचे उतरकर चेक करता है लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आता है कि कार को क्या हुआ है. इसके बाद वह अर्चना से पास के एक बंगले में साथ चलकर मदद मांगने के लिए कहता है. (फोटो साभार: IMDb)

दोनों बंगले के पास पहुंचते हैं और दरवाजा खटखटाते हैं, लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोलता. कुछ देर बार गेट खुलता है और एक आदमी बाहर निकलता है. एलेक्स और अर्चना उससे मदद मांगते है. (फोटो साभार: IMDb)

वो आदमी कपल को घर के अंदर आने के लिए कहता है और फिर तीनों के बीच बातचीत शुरू होती है. कुछ ही देर बाद फिल्म की पूरी कहानी पलट जाती है और फिर तगड़ा सस्पेंस शुरू होता है. (फोटो साभार: IMDb)

यह एक ऐसी फिल्म है, जो आपको पलक झपकने तक का मौका नहीं देगी. 1 घंटे 29 मिनट की फिल्म का हर सीन सस्पेंस से भरपूर है. क्लाइमैक्स में ऐसा बड़ा राज खुलता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. आप बिल्कुल भी पता नहीं लगा पाएंगे कि असली विलेन कौन है. (फोटो साभार: IMDb)

‘इरुल’ साल 2021 में रिलीज हुई मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन नसीफ यूसुफ इजुद्दीन ने किया था. इसमें सस्पेंस और मिस्ट्री का जबरदस्त तड़का लगाया है. आप इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. खास बात है कि यह मूवी हिंदी में भी अवेलेबल है. (फोटो साभार: IMDb)