Last Updated:
राज कुंद्रा की कानूनी दिक्कतें अभी खत्म नहीं हुई हैं. उन्होंने जेल में बिताए दिनों को सबसे बुरा बताया. हालांकि, वे जमानत पर बाहर हैं, लेकिन मामले पर सुनवाई अभी भी चल रही है.
राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी 2 बच्चों के पिता हैं.
नई दिल्ली: राज कुंद्रा मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं. उन्हें जुलाई 2021 में ‘पोर्नोग्राफी केस’ में गिरफ्तार किया गया था, जिसके चलते उन्हें आर्थर रोड जेल में दो महीने बिताने पड़े थे. राज कुंद्रा ने जेल में बिताए समय को सबसे बुरा दौर बताया. उनकी रातों-रात दोस्ती खत्म हो गई थी. मुश्किल वक्त में सिर्फ शिल्पा उनके साथ खड़ी रही थीं.
परिवार को पहुंचा था दुख
इन्फॉर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है. राज कुंद्रा ने घटना के बारे में बताते हुए बताया कि कैसे उस दौर ने उनके रिश्तों की परीक्षा ली. उन्होंने कहा, ‘कुछ दोस्ती रातों-रात खत्म हो गई, जबकि कुछ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई. लेकिन असली दर्द मेरे करीबियों को मेरी खबरों के कारण पीड़ित होते देखना था.’
पत्नी शिल्पा शेट्टी का जताया आभार
राज ने कहा, ‘शिल्पा मेरे साथ खड़ी रहीं, तब भी जब मुझसे दूर जाना आसान था. जब मुझे लगा कि मैं खो जाऊंगा, तो मेरे बच्चों ने मुझे मुस्कुराने का कारण दिया. बिना शर्त सपोर्ट आपकी आत्मा को बिखरने नहीं देता.’ राज कुंद्रा ने पंजाबी फिल्म मेहर से अपने अभिनय की शुरुआत की है. कुंद्रा ने कहा कि उन्हें स्टारडम में नहीं, बल्कि सही कहानियां बताने में दिलचस्पी है. उन्होंने कहा, ‘मैं स्टारडम के पीछे नहीं भाग रहा हूं – मैं कहानियों के पीछे भाग रहा हूं.’ राज ने शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी को याद करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो मोंटाज पोस्ट किया. वीडियो में पिछले कई सालों की यादें हैं, साथ ही एक रोमांटिक नोट भी है: ‘मोमबत्तियाँ बुझ गई हैं, लेकिन तुम अभी भी मेरी दुनिया को रोशन करती हो और तुम्हारा जश्न मनाने की खुशी कभी खत्म नहीं होगी. तुम्हारे साथ हर दिन प्यार के जश्न जैसा लगता है.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें