सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की माननीय सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने आज ब्लॉक राबर्ट्सगंज सभागार में महिला जनसुनवाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का सामना न करना पड़े और सभी को न्याय मिले।
चौपाल कार्यक्रम में श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निराश्रित पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से सरकार बालिकाओं एवं महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर उन्होंने अन्नप्राशन एवं गोद भराई की रस्में भी संपन्न कराईं और बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में माननीय सदस्य ने वृहद वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती इन्द्रावती, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।