लखनऊ/एबीएन न्यूज। आरडीएसओ द्वारा वर्ष 2025 तक 5000 पेड़ लगाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। महानिदेशक आरडीएसओ श्री उदय बोरवणकर के नेतृत्व में आरडीएसओ परिसर में खाली पड़ी भूमि पर श्रमदान के पश्चात वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष रूप से फलदाई, वातावरण को शुद्ध रखने वाले, झाड़ीदार तथा औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए। पौधों के संरक्षण एवं नियमित देखरेख हेतु जिम्मेदारियां भी निर्धारित की गईं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लगाए गए पौधे सुरक्षित रूप से विकसित हों।
महानिदेशक श्री बोरवणकर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल हरित आवरण को बढ़ाना है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु एवं बेहतर पर्यावरण सुनिश्चित करना भी है।