नई दिल्ली. हिना खान अब जयसवाल घर की बहू बन गई हैं और परिवार के साथ खूब मस्ती भरा वक्त गुजार रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सासू मां के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इसमें कैप्शन की जरूरत नहीं. वीडियो में हिना अपनी सास को बिना कुछ कहे ही उनका मजाक बनाती नजर आ रही हैं. ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसकी वजह का भी उन्होंने खुलासा किया और बताया, ये सिर्फ इसलिए क्योंकि सासू मां में बोली- तुम मेरी बेटी जैसी हो… वीडियो में देखा जा सकता है. हिना खूब हंस रही हैं और रॉकी की मम्मी सिर्फ अपनी बहू की इस हरकत पर लाल-पीली हो रही हैं. आपको बता दें कि हिना जल्द पति रॉकी के साथ शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आने वाले हैं.
हिना खान से सास बोलीं- तुम मेरी बेटी जैसी, एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, मुंह ताकती रह गईं रॉकी की मम्मी