सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय आईटीआई रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के परिसर में विश्व युवा कौशल दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री (समाज कल्याण) श्री संजीव गौड़ एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब व प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जनपद के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास केन्द्रों के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व वर्तमान में प्रशिक्षणरत लगभग 400 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 11 सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सेवायोजित युवाओं को “कौशल यूथ आइकन” सम्मान से अलंकृत किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 5 लाभार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।
साथ ही, दिनांक 13 जुलाई को आयोजित रोजगार मेले में चयनित 11 सेवायोजित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य करने वाले 3 प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट के प्रतिनिधि श्री विजय व्यास एवं श्री यशवंत कुमार को अप्रेंटिस प्रशिक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर मा. राज्यमंत्री श्री संजीव गौड़ ने कहा कि, “कौशल विकास के माध्यम से प्रदेश के युवा आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार हर स्तर पर उनके प्रोत्साहन और अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।” कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, नोडल राजकीय आईटीआई दुद्धी के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र पटेल, राजकीय आईटीआई नकटू बीजपुर के प्रधानाचार्य श्री गोपाल दास, ज्ञान गंगा निजी आईटीआई रॉबर्ट्सगंज के प्रबंधक श्री कमल देव चौधरी, कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक श्री मनीष कुमार, व सभी राजकीय आईटीआई के कर्मचारीगण मौजूद रहे।