Last Updated:
‘सैयारा’ कल यानी यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स (YRF) का पहला कोलैबोरेशन है, जो इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा में है. फिल्म के लीड कलाकार आहान पांडे और …और पढ़ें
आहान पांडे और अनीत पड्ढा की डेब्यू फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.
हाइलाइट्स
- CBFC ने ‘सैयारा’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया.
- फिल्म से इंटीमेट सीन और आपत्तिजनक शब्द हटाए गए.
- ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नई दिल्ली. निर्देशक मोहित सूरी की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ जल्द रिलीज होने वाली है. ये फिल्म दो नए चेहरों आहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आने वाले हैं, जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट देते हुए कुछ बदलाव किए हैं. फिल्म कल (18 जुलाई) को रिलीज हो रही है.
2 घंटे, 36 मिनट की है फिल्म
इसके साथ ही CBFC ने फिल्म में ऐसे सीन जहां दो-पहिया वाहन दिखाई दे रहे हैं, वहां स्टैटिक हेलमेट सेफ्टी वॉर्निंग जोड़ने को भी कहा है. इन सभी सुझावों के बाद फिल्म को सर्टिफिकेशन दिया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की कैंची के बाद फिल्म का टोटल रन टाइम अब 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकंड है.
कल होगी रिलीज
रिलीज से पहले ही की 75% रिकवरी
वहीं, पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत का 75 प्रतिशत रिकवर कर लिया है. बाकी के 25% (करीब 15 करोड़ रुपये) फिल्म के इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से रिकवर होने की उम्मीद है. अनुमान है कि अगर फिल्म 37-40 करोड़ रुपये ग्लोबली कमा लेती है, तो पूरी लागत वसूल हो जाएगी.
इमोशनल लव स्टोरी है ‘सैयारा’
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें