सिंगरौली/एबीएन न्यूज। शिक्षा के क्षेत्र में सतत योगदान देने वाली मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा निगाही परियोजना स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के नवनिर्मित एक्सटेंशन बिल्डिंग का बुधवार को भव्य शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर निगाही परियोजना के महाप्रबंधक श्री सुमन सौरभ, स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) श्री गौरव वाजपेयी, परियोजना जेसीसी सदस्य, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एनसीएल द्वारा निर्मित इस एक्सटेंशन बिल्डिंग में 17 अत्याधुनिक स्मार्ट क्लासरूम और 500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडीटोरियम शामिल है। इससे विद्यालय की क्षमता में 360 विद्यार्थियों की बढ़ोत्तरी होगी और अधिक छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लाभान्वित हो सकेंगे।
महाप्रबंधक श्री सुमन सौरभ ने कहा कि एनसीएल न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि स्थानीय समुदाय को सशक्त करने की दिशा में भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एनसीएल का यह योगदान स्थानीय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
एनसीएल वर्तमान में अपने 11 वित्त पोषित विद्यालयों के माध्यम से 14,000 से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है। ये विद्यालय न केवल कर्मियों के बच्चों के लिए हैं, बल्कि स्थानीय क्षेत्र के जरूरतमंद छात्रों को भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
हाल ही में एनसीएल ने निगाही परियोजना में ही स्थित डीएवी स्कूल की एक्सटेंशन बिल्डिंग का भी शुभारंभ किया था, जिसमें 24 आधुनिक कक्षाएं और प्रयोगशालाएं शामिल हैं। यह पहलें एनसीएल के “शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण” के संकल्प को और मजबूत बनाती हैं।