सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया।
बैठक के दौरान समीक्षा में पाया गया कि नगवां, चोपन एवं चतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलीवरी की संख्या में अपेक्षाकृत कमी दर्ज की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने तीनों स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “संस्थान में प्रसव सेवाएं एक आधारभूत सुविधा है, इसमें किसी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं होगी।”
जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिए कि “वे अपने निर्धारित ब्लॉक या तहसील मुख्यालय में ही अनिवार्य रूप से निवास करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।”
बैठक में सुरक्षित मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, एवं आरबीएसके टीमों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आरबीएसके टीम के भ्रमण की नियमित मॉनिटरिंग हो। सभी योजनाओं का सही लाभ पात्रों तक पहुंचे।
जिलाधिकारी ने आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि “सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से अभियान को सफल बनाएं। स्वच्छता, जल निकासी, व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं।” बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि सभी स्थानों पर जन्म व मृत्यु का पंजीकरण समय से सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं के डेटा आधारित क्रियान्वयन में मदद मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।