लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने धार्मिक स्थलों की सैर कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से एक नया पैकेज लॉन्च किया है। यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से 13 सितंबर 2025 को रवाना होगी और यात्रियों को पुरी, कोलकाता, गंगासागर, काशी और अयोध्या सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों की 10 दिवसीय यात्रा कराएगी।
यात्रा गंतव्य : विष्णुपद मंदिर (गया), पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर (उड़ीसा), कोलकाता, गंगासागर, बैजनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर, हनुमानगढ़ी व सरयू आरती (अयोध्या)
यात्रा अवधि : 13 सितंबर 2025 से 22 सितंबर 2025 तक (09 रात, 10 दिन)
यात्री चढ़ने/उतरने के स्टेशन : आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी
बर्थ व श्रेणियाँ : 2AC – 49 सीटें, 3AC – 70 सीटें, स्लीपर – 648 सीटें
शामिल सुविधाएं : क्लास अनुसार ट्रेन यात्रा, स्थानीय भ्रमण हेतु एसी/नॉन-एसी बसें, शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर व रात्रि), होटल में ठहराव (क्लास अनुसार एसी/नॉन एसी), वॉश एंड चेंज की व्यवस्था
पैकेज शुल्क (प्रति व्यक्ति):
इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) : वयस्क: ₹18,460/-, बच्चे (5-11 वर्ष):₹17,330/-, नॉन एसी होटलों में मल्टी शेयर ठहराव और नॉन एसी बसें
स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC) : वयस्क: ₹30,480/-, बच्चे (5-11 वर्ष): ₹29,150/-,
एसी होटलों में डबल/ट्रिपल शेयर ठहराव और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट
कम्फर्ट श्रेणी (2AC) : वयस्क: ₹40,300/-, बच्चे (5-11 वर्ष): ₹38,700/-, एसी होटलों में डबल/ट्रिपल ठहराव और एसी ट्रांसपोर्ट
विशेष सुविधाएं : LTC (Leave Travel Concession) सुविधा मान्य
EMI भुगतान विकल्प उपलब्ध – सरकारी एवं निजी बैंकों के जरिए (IRCTC पोर्टल पर)
बुकिंग प्रक्रिया
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग, ऑनलाइन बुकिंग: www.irctctourism.com, ऑफलाइन बुकिंग: पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय
संपर्क नंबर : अधिक जानकारी व बुकिंग हेतु संपर्क करें:
9236391908, 8287930908, 8595924300, 9305111763, 8595924294, 8595924299, 8287930926, 8595924293