अमवार/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोमवार दोपहर पुनर्वास कॉलोनी G ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सिचाई विभाग के लेवलिंग कार्य के दौरान एक अधेड़ मजदूर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना करीब 4:00 बजे की है, जब अमवार गांव निवासी अजय कुमार (50 वर्ष) पुत्र अज्ञात, मजदूरी कर रहा था। कार्य के दौरान जब वह लेवलिंग का उपकरण चला रहा था, तभी उपकरण का संपर्क ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से हो गया, जिससे अजय कुमार को तेज करंट लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी, सिचाई विभाग के अवर अभियंता और अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे। घायल को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, अजय कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
इस हादसे के बाद कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार्य के दौरान कोई भी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।