वाराणसी/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 28 जुलाई 2025 को अपने वाराणसी प्रवास के दौरान बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और जनता के कल्याण की कामना की।
पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और मंदिर प्रशासन से श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी प्रबंधों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बाबा काल भैरव के जयकारे लगाए।
गौरतलब है कि बाबा काल भैरव मंदिर को काशी का कोतवाल माना जाता है और यहां दर्शन-पूजन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।