वाराणसी/एबीएन न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन एवं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। बैठक में उन्होंने यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम रूट पर जाम की स्थिति कतई नहीं होनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरे महानगर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा एवं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करने और सुरक्षा, यातायात तथा जनसुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।