Last Updated:
टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से ऑनएयर होगा. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से ‘तुलसी’ और ‘मिहिर’ के किरदार निभाएंगे.
हाइलाइट्स
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई 2025 से ऑनएयर होगा.
- स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से ‘तुलसी’ और ‘मिहिर’ बनेंगे.
- शो जियोहॉटस्टार पर रात 10:30 बजे देखा जा सकेगा.
करीब एक महीने पहले इसके नए सीजन की वापसी का ऐलान हुआ था. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय एक बार फिर ‘तुलसी’ और ‘मिहिर वीरानी’ के अपने लीजेंडरी किरदारों को निभाने जा रहे हैं. जो सालों तक घर-घर में इसी नाम से मशहूर हुए. नए जमाने की कहानी, ताजा ट्विस्ट और कुछ नए किरदारों के साथ ये सीजन पुराने दर्शकों के लिए यादों की सौगात और नई पीढ़ी के लिए एक नया अनुभव होगा.
कब और कहां आएगा शो
‘मैं फिर आ रही हूं, वही संस्कार लेकर.’
चैनल की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में तुलसी की आवाज गूंजती है. ‘मैं फिर आ रही हूं, वही संस्कार लेकर.’ प्रोमो में जहां नई कहानी की झलक मिलती है, वहीं पुराने शो का वही इमोशनल टच भी बरकरार है.
यादों को ताजा करने का मौका
जो दर्शक पुराने एपिसोड्स को फिर से देखना चाहते हैं, उनके लिए JioHotstar पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पूरा ओरिजिनल शो अब भी उपलब्ध है. 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक चले इस शो के कुल 1,833 एपिसोड्स भारतीय टेलीविजन इतिहास में मील का पत्थर माने जाते हैं. अब देखना ये है कि क्या ‘क्योंकि 2’ एक बार फिर वही जादू चला पाएगा और नई पीढ़ी के दिलों में भी अपनी जगह बना पाएगा?
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें