नई दिल्ली. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में से एक बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक ड्रामा फिल्म मजबूती से टिकी हुई है. हालांकि, अब फिल्म का कलेक्शन डबल से सिंगल डिजिट में आ गया है. लेकिन कमाई में गिरावट आने के बावजूद ‘सैयारा’ ने ‘कबीर सिंह’ को धूल चटा दी है. जानिए 14 दिनों में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने भारत में टोटल कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. खासकर यंगस्टर्स को यह मूवी बहुत पसंद आ रही है. यही वजह है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने 14वें दिन सिंगल डिजिट में बिजनेस किया है. दूसरे गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 6.50 करोड़ का बिजनेस किया. हालांकि, यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘सैयारा’ ने तोड़ा ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड
इस तरह ‘सैयारा’ ने भारत में टोटल 280.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ही शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में रिलीज हुई ‘कबीर सिंह’ ने इंडिया में टोटल 278.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
भारत में ‘सैयारा’ का हर दिन का कलेक्शन
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ का भारत में 21.5 करोड़ रुपये से खाता खुला था. पहले हफ्ते फिल्म ने 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की. 8वें दिन 18 करोड़, 9वें दिन 26.5 करोड़, 10वें दिन 30, 11वें दिन 9.25, 12वें दिन 10 करोड़, 13वें दिन 7.5 करोड रुपये का बिजनेस किया.
ऑडियंस के दिलों में बस गई ‘सैयारा’ की कहानी
बताते चलें कि ‘सैयारा’ की इमोशनल कहानी ने ऑडियंस के दिलों को छू लिया है. इसके गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसमें अहान पांडे ने कृष कपूर और अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है. ‘सैयारा’ मूवी का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है, जो इससे पहले ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. ‘सैयारा’ में अहान और अनीत के अलावा राजेश कुमार, वरुण बदोला, आलम खान और शान ग्रोवर जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.