Last Updated:
National Film Awards 2025 Live: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान शुरू हो चुका है. फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रानी मुखर्जी भी बेस्ट एक्ट्रेस की दौड़ में.
- विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ सराही गई.
- अवॉर्ड का ऐलान शाम 6 बजे शुरू होगा.
विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सराहना मिली थी. वरिष्ठ पत्रकार सुभाष के झा ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस 12वीं फेल में उन्हें नेशनल पुरस्कार दिला रहा है, यह तय है.’ सूत्र ने यह भी बताया, ‘बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल पुरस्कार के लिए रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने रोल के लिए मजबूत दावेदार हैं और साउथ सिनेमा की दो एक्ट्रेसेज भी इस दौड़ में हैं.’
गॉड वल्चर एंड ह्यूमन ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार: ‘गॉड वल्चर एंड ह्यूमन’ ने नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता है. इसे ऋषिराज अग्रवाल ने निर्देशित किया है और स्टूडियो लिची और डॉ. राजेश चंदवानी ने इसे प्रोड्यूस किया है.
विक्रांत मैसी हमेशा से जीतना चाहते थे अवॉर्ड: विक्रांत मैसी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतना एक सपना सच होने जैसा होगा. एक्टर ने ‘न्यूज18 शोशा’ को बताया था, ‘मैं बचपन से एक्टर बनना चाहता था, मैंने हमेशा नेशनल अवॉर्ड जीतना चाहा, क्योंकि यह भारत में एक एक्टर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है, राष्ट्रपति द्वारा अवॉर्ड मिलना.’
नेकल (मलयालम) का अवॉर्ड शो में विशेष मेंशन हुआ. बेस्ट संगीत निर्देशक का पुरस्कार THE FIRST FILM(हिंदी) को मिला. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार लिटिल विंग (तमिल) को मिला. बेस्ट साउंड डिजाइन का पुरस्कार ‘धुंधगिरी के फूल'(हिंदी) ने जीता.बेस्ट एडिटर का पुरस्कार मूविंग फोकस(अग्रेजी ) को मिला.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें