हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेता अनीता राज ने 80 के दशक में फिल्मों में एंट्री मारी थी. उनकी फिल्म ‘नौकर बीवी का’ में वह धर्मेंद्र के साथ नजर आईं. उनके पिता जगदीश अपने समय के बेहद चर्चित करैक्टर आर्टिस्ट हुआ करते थे.वे फिल्मों में लगभग 200 से अधिक बार पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा चुके थे. आज अनीता ने टीवी पर काफी एक्टिव हैं. वह कई हिट शोज में नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. खासतौर पर सोशल मीडिया पर तो वह अपने वर्कआउट वीडियो से सनसनी मचाए रखती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख आप कह नहीं पाएंगी वो 62 की वह बल्कि वह आज भी 36 की दिखती हैं.
62 की उम्र में 36 की दिखती हैं धर्मेंद्र की ये हीरोइन, फिटनेस देख नहीं होगा यकीन, ये VIDEO है सबूत