Last Updated:
Film 120 Bahadur Poster: फिल्म ‘120 बहादुर’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है. फिल्म 1962 के रेजांग ला वॉर पर बनी है.
हाइलाइट्स
- ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को रिलीज होगी.
- ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं.
- ‘120 बहादुर’ की कहानी रेजांग ला वॉर पर आधारित है.
नया पोस्टर साफ बता रहा है कि यह फिल्म हाल के समय की सबसे ताकतवर वार ड्रामा फिल्मों में से एक होने वाली है. साथ ही, एक रोमांचक घोषणा भी की गई है, फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज होगा. मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘हम पीछे नहीं हटेंगे. मंगलवार को आउट होगा टीजर.’

(फोटो साभार: Instagram@faroutakhtar)
फिल्म ‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहां 120 भारतीय सैनिकों ने आखिरी दम तक मोर्चा संभाले रखा था. यह भारतीय सेना के इतिहास की सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक मानी जाती है. फिल्म को रजनीश ‘रेजी’ घोष ने डायरेक्ट किया है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है और यह 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म ‘दिल चाहता है’ से किया था डेब्यू
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 14000 फीट की ऊंचाई पर हुई है, जहां तापमान अक्सर माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तक पहुंच जाता था. फरहान ने कहानी को ईमानदारी से पेश करने के लिए शारीरिक और मानसिक हर स्तर पर मेहनत भी की है. फरहान अख्तर के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने शुरुआत ‘दिल चाहता है’ से की थी, जिसे मॉडर्न भारतीय युवाओं को दिखाने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. फरहान ने ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्में बनाईं. फरहान साल 2021 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘तूफान’ में नजर आए थे, जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल और हुसैन दलाल जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें