10:35 AM, 05-Aug-2025
‘हम ही सच्चे भारतीय हैं जो भारत के लिए सवाल उठाते हैं’
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘राहुल गांधी जिस बात पर चर्चा कर रहे हैं, वही हर राष्ट्रवादी भारतीय की सोच है। जब भी हम संसद के अंदर सवाल पूछते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता और जब भी हम संसद के बाहर राष्ट्रहित से जुड़ा कोई सवाल पूछते हैं, तो हमें देशद्रोही करार दे दिया जाता है। हम ही सच्चे भारतीय हैं जो भारत के लिए सवाल उठाते हैं।’
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “राहुल गांधी जिस बात पर चर्चा कर रहे हैं, वही हर राष्ट्रवादी भारतीय की सोच है। जब भी हम संसद के अंदर सवाल पूछते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता और जब भी हम संसद के बाहर राष्ट्रहित से जुड़ा कोई सवाल पूछते हैं, तो हमें देशद्रोही… pic.twitter.com/KJKX5mLwSE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
10:29 AM, 05-Aug-2025
भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है- अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘स्थिति बड़ी नाजुक है और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है। चुनाव आयोग, जिससे हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर लोकतंत्र की मर्यादा और परंपरा को कायम करेंगे लेकिन अफसोस है कि चुनाव आयोग की भूमिका कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि ये सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं और जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।’
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “स्थिति बड़ी नाजुक है और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है। चुनाव आयोग, जिससे हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर लोकतंत्र की मर्यादा और परंपरा को कायम करेंगे लेकिन अफसोस है कि… pic.twitter.com/LNR3lKlzhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
10:15 AM, 05-Aug-2025
‘आज चीन, पाकिस्तान और अमेरिका हमारे लिए चुनौती बन गए हैं’
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ‘आज हमें धमकियां दी जा रही हैं। 25% से ऊपर टैरिफ लगाया जा रहा है। हमें धमकी दी जा रही है कि हम रूस से तेल न खरीदें। यह दोस्ती बहुत कीमती निकली… अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 32 से 33 बार कहा है कि मेरी वजह से ऑपरेशन सिंदूर रुका। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा है… यह साफ है कि हमारे अमेरिका से रिश्ते बहुत खराब हैं… आज चीन, पाकिस्तान और अमेरिका हमारे लिए चुनौती बन गए हैं।’
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “… आज हमें धमकियां दी जा रही हैं। 25% से ऊपर टैरिफ लगाया जा रहा है। हमें धमकी दी जा रही है कि हम रूस से तेल न खरीदें। यह दोस्ती बहुत कीमती निकली… अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 32 से 33 बार कहा है कि मेरी वजह से ऑपरेशन सिंदूर… pic.twitter.com/7XMaSsvF6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
09:38 AM, 05-Aug-2025
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the NDA parliamentary party meeting. pic.twitter.com/t34zB754cc
— ANI (@ANI) August 5, 2025
09:01 AM, 05-Aug-2025
अहम विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पाई
विपक्षी विरोध के कारण लोकसभा राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा नहीं कर सकी। विपक्षी विरोध के बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद बीएसी बैठक में राष्ट्रीय खेल विधेयक और डोपिंग रोधी विधेयक पर चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया था। उन्होंने सदस्यों से सदन का समय बर्बाद न करने का आग्रह किया और उनके रुख की निंदा की। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाव्या ने कहा कि विधेयक महत्वपूर्ण हैं और उन्होंने विपक्षी सदस्यों से चर्चा की अनुमति देने का आग्रह किया। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल (जो चेयर पर थे) ने भी सदस्यों से चर्चा जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र शुरू होने के बाद से सदन ने कोई विधेयक पारित नहीं किया है।
09:00 AM, 05-Aug-2025
विपक्षी दल के नेता बैठक करेंगे; विरोध प्रदर्शन की भी तैयारी
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता मंगलवार सुबह 10 बजे संसद भवन स्थित संसद पुस्तकालय भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में बैठक करेंगे। बैठक के बाद गठबंधन के सांसद सुबह 10:30 बजे संसद भवन स्थित मकर द्वार के सामने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन ‘हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारी लड़ाई’ के नारे के साथ होगा।
08:56 AM, 05-Aug-2025
विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।
08:53 AM, 05-Aug-2025
एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा नीत एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की यह बैठक काफी लंबे अंतराल के बाद हो रही है। एनडीए की यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की 7 अगस्त से शुरू होने वाले नामांकन से कुछ दिन पहले हो रही है। एनडीए को अपने उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी, जिसका निर्वाचन निर्वाचक मंडल में गठबंधन के बहुमत के कारण निश्चित होगा। यह घोषणा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त और संसद के मानसून सत्र तक करनी होगी। यह बैठक संसद सत्र के बीच में हो रही है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय चर्चा को छोड़कर दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट ही चढ़ी है। प्रधानमंत्री मोदी कई समसामयिक मुद्दों पर बोल सकते हैं, क्योंकि विपक्ष चुनाव आयोग के कथित पक्षपातपूर्ण आचरण, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के पक्ष में तीखा हमला कर रहा है।
08:27 AM, 05-Aug-2025
Parliament Monsoon Session LIVE: संसद में आज भी हंगामे के आसार; उठ सकता है बिहार SIR-ट्रंप के टैरिफ का मुद्दा
Parliament Monsoon Session LIVE Updates In Hindi: संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है। बीते दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई, जबकि राज्यसभा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद स्थगित कर दी गई। आज भ विपक्ष दोनों ही सदनों में मतदाता सूची पुनरीक्षण और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों व टैरिफ का मुद्दा उठा सकता है।