हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने सोमवार (11 अगस्त ) से गुरुवार (13 अगस्त) तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही और शनिवार रात से कांगड़ा में 68.4 मिमी बारिश हुई.
इसके बाद मुरारी देवी में 52.6 मिमी, पालमपुर में 52 मिमी, सराहन में 25 मिमी, धर्मशाला में 23.2 मिमी, जुब्बारहट्टी में 17 मिमी, बाजुरा में 16 मिमी, पंडोह में 11.5 मिमी, कुफरी में 11.2 मिमी, बिलासपुर में 10.4 मिमी और कसौली में 10 मिमी बारिश हुई.
NH-305 समेत 360 सड़कें बंद
राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र (SEOC) के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग NH-305 का हिस्सा ऑट-सैंज रोड समेत 360 सड़कें बंद हैं. इनमें 212 सड़कें मंडी और 92 कुल्लू जिले में हैं.
इस साल मानसून ऋतु में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 116 लोगों की मौत हुई है और 37 लोग लापता हैं. इसके अलावा, 132 पावर ट्रांसफार्मर और 520 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं.
राज्य में 20 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी और अब तक राज्य में 1,989 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान अचानक आई बाढ़ की 58 घटना, बादल फटने की 30 घटनाएं और भूस्खलन की 54 मामले दर्ज किए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 10 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में 507.3 मिमी बारिशा हुई है.
बारिश से जगह-जगह भूस्खलन
बता दें, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है. कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है. भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. राज्य भर में भूस्खलन से एक नेशनल हाईवे व 399 सड़कें बंद हैं.
राज्य में बारिश से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने आगामी 15 अगस्त तक कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली व गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.










