हाजीपुर/एबीएन न्यूज। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में रेलवे संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेनों के समय पालन, एसेट मेंटेनेंस, ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक मशीनों की कार्यप्रणाली तथा समपार फाटकों के इंटरलॉकिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुत मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।
महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित पूर्व मध्य रेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य एवं विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
![]()












