सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) सोनभद्र ने मानक विहीन चिकित्सालयों और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। सीएमओ कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विगत दिनों लगातार ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि जिले में कई अस्पताल और क्लिनिक बिना मानकों के संचालित हो रहे हैं, जबकि कुछ जगहों पर अपंजीकृत व झोलाछाप चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।
इन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए जांच टीम गठित की गई और अपर/उपमुख्य चिकित्साधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। विशेष कार्रवाई के अंतर्गत कुल 8 क्लिनिक/चिकित्सालयों को नोटिस दिया गया और कई को सील कर दिया गया।
ब्लॉक घोरावल में सम्राट हॉस्पिटल, विश्वास क्लिनिक और जीवन पाली क्लिनिक को सीज किया गया।
ब्लॉक बभनी में आशीर्वाद क्लिनिक, बंगाली क्लिनिक, उज्जवल राय क्लिनिक और एक अज्ञात क्लिनिक को सीज किया गया।
इसके अलावा लाइफ लाइन हॉस्पिटल पंजीकृत होने के बावजूद ओटी (ऑपरेशन थिएटर) मानक के अनुरूप न पाए जाने पर मौके पर सीज कर दिया गया।
सीएमओ ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना चिकित्सकीय योग्यता और पंजीकरण के अस्पताल, क्लिनिक या पैथोलॉजी संचालित करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पंजीकृत अस्पतालों को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि अस्पताल परिसर में पीला बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हो, जिस पर पंजीकरण संख्या, अवधि, संचालक का नाम, इंचार्ज चिकित्सक/अन्य चिकित्सकों के नाम, उनकी योग्यता और प्रदत्त सुविधाएं स्पष्ट रूप से अंकित हों।
इसके अलावा यदि कोई चिकित्सक अवकाश पर हो, तो उसकी सूचना भी बोर्ड पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण व सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
![]()











