Last Updated:
नेटफ्लिक्स की नई स्पाई सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ 13 अगस्त को रिलीज होगी. प्रतीक गांधी विष्णु शंकर के किरदार में हैं, जो दिमाग से खेलता है. कहानी 1970 के दशक की है.
हर रोल में फूंक देते हैं जान प्रतीक का किरदार है विष्णु शंकर ,एक ऐसा जासूस जो गन नहीं, दिमाग से खेलता है. प्रतीक कहते हैं, ‘विष्णु वो हीरो नहीं है जो गन चलाए या स्टाइल मारते हुए डायलॉग बोले. उसका मानना है कि जैसे ही आप बंदूक उठाते हैं, आप पहले ही हार चुके होते हैं.’
सीरीज में कई कलाकार आ रहे नजर
बता दें कि सीरीज का निर्माण गौरव शुक्ला और भवेश मंडालिया ने बॉम्बे फेबल्स के बैनर तले किया है. इसका प्रीमियर 13 अगस्त को, स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, नेटफ्लिक्स पर होगा.
![]()










