नई दिल्ली: फैंस के लंबे इंतजार के बाद फाइनली अमिताभ बच्चन के क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वापसी कर चुका है. इस बार शो नए कलेवर के साथ आया है. इस बार भी शो अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के पहले एपिसोड में बिग बी ने खूब मस्ती की. अब आज 12 अगस्त 2025 को शो का दूसरा एपिसोड में भी रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिले. दूसरे एपिसोड में दूसरे कंटेस्टेंट ने 12 लाख पचास हजार के सवाल का सही जवाब नहीं दिया और 5 लाख लेकर घर गए. क्या आपको पता है इसका सही आंसर?
‘केबीसी 17’ प्रोमो की झलक ने ही फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया था. वह प्रोमो में दो अलग-अलग अवतारों में नजर आए थे. एक फंकी और एनर्जेटिक, दूसरा क्लासी और रिफाइंड. अब इस क्विज शो के दूसरे एपिसोड में कंटेस्टेंट आशुतोष नजर आए. छठे सवाल से उन्होंने दूसरे एपिसोड में शुरुआत की थी. सवाल था अजय देवगन किस फिल्म में अजय पटनायक की भूमिका निभाते हैं. इस सही सवाल उन्होंने दिया ‘रेड’.जो कि सही साबित हुआ.
वो 400 करोड़ी फिल्म, जिसमें 51 साल के सुपरस्टार ने दूसरे को कहा छोटा भाई, चिड़ बैठे लोग, बोले- पीठ में घोंपा खंजर
2 लाख के सवाल तक दिए सही जवाब
आशुतोष छठे सवाल पर ही 50 हजार जीतने में कामयाब हो गए थे. सांतवा प्रश्न एक ईमारत को लेकर पूछा गया,कि उस ईमारत का नाम क्या है. आशुषतोष ने इसका सही जवाब दिया कि वह बकिंघम पैलेस है. उनका ये जवाब भी बिल्कुल सही साबित हुआ. अमिताभ ने
कौन बनेगा करोड़पति में इस सवाल के बाद उनकी तारीफ भी कि उनका सवाल पूरी तरह सही है. 8वां प्रश्न 2 लाख रुपए के लिए था. कुरुक्षेत्र युद्ध में पहले कौरव सेना के सेनापति कौन था. उन्होंने सही उत्तर दिया कि भीष्म ने कौरवों का प्रथम नेतृ्त्व किया था. नौवे प्रश्न पर उन्होंने लाइफ लाइन यूज की. इसका सही जवाब A फीलीपींस था.
दसवें सवाल पर आशुतोष अटक गए और उन्होंने दूसरी लाइफलाइन यूज की. B लंदन वेजीटेरियन सोसाइटी दो लाइफ लाइन यूज कर ली है. ये सही जवाब रहा. दसवें सवाल के बाद आशुतोष 5 लाख की राशि जीत चुके थे. इसके बाद 90 सेकेंड में दस सवालों के जवाब देने होते हैं. सूचक संदूक इसमें भी उन्होंने 8 सही सवालों के जवाब दिए. इसके बाद वह 80 हजार रुपए जीत गए.
इसके बाद आशुतोष 12 लाख पचास हजार के सवाल पर पहुंचे. इस सवाल के जवाब में वह अटक गए और वे शानदार खेल दिखाते हुए साढ़े सात लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे, लेकिन 12 लाख पचास हजार रुपये के सवाल में अटक जाते हैं. वे शो क्विट करने के बारे में ना सोचते हुए गलत जवाब देकर 5 लाख रुपये जीतकर घर लौट जाते हैं. क्योंकि उनके गलत जवाब देने के बाद साढ़े सात में से ढाई लाख हार जाते और 5 लाख लेकर घर को लौट जाते हैं. उन्होंने सी मिलेनियम पुरस्कार को लॉक करने को कहा और ये गलत जवाब साबित हुआ. इसके बाद वह 5 लाख रुपए की धनराशि लेकर चले जाते हैं.
अगर आप इस तरह के सवालों का ज्ञान रखते हैं, तो 12 लाख पचास हजार के सवाल का जवाब दे सकते हैं, जिसे बताने में आशुतोष जैसा होशियार कंटेस्टेंट भी असफल रहे. सवाल है- मार्क जुकरबर्ग सर्जेई ब्रिन जैसे तकनीकी लीडर्स द्वारा स्थापित किस पुरस्कार को विज्ञान उपनाम दिया गया है.
इसके विकल्प हैं.
A. एडिसन पुरस्कार
B. ब्रेकथ्रू पुरस्कार
C. मिलेनियम पुरस्कार
D. यूरेका पुरस्कार