Last Updated:
Ba***ds Of Bollywood Teaser released: ‘सैयारा’ के रोमांस से अगर आप उभरे नहीं हैं, तो उभर जाएंगे, क्योंकि एक नए नवेले स्टार ने अपनी पहली सीरीज से दिलों में पहली दस्तक दे दी है. आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बा***डास …और पढ़ें
थ्रिलर में बदल जाता है रोमांस (फोटो साभार: X/Videograb)आर्यन खान की पहली सीरीज ‘बा***डास ऑफ बॉलीवुड’ का पहला लुक सामने आ गया है, जिसमें शाहरुख खान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों ने कैमियो किया है. आर्यन खान सीरीज के डायरेक्टर हैं. शाहरुख खान ने शनिवार 16 अगस्त की रात ‘आस्क एसआरके’ सेशन में फैंस के सवालों के बीच बताया कि उनके बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बा***डास ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक 17 अगस्त को रिलीज होगा. इंतजार खत्म हो गया है. आर्यन खान ने अपने प्रोजेक्ट की पहली झलक से फैंस को रोमांचित कर दिया है.
उम्मीदें जगा रहा अपकमिंग शो
सीरीज ‘बा***डास ऑफ बॉलीवुड’ के पहले सीन में आर्यन खान ने पिता शाहरुख खान को ट्रिब्यूट दिया और शो के लीड सितारों की झलक दिखाई. शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का थीम सॉन्ग जब बैकग्राउंड पर बज रहा था, तब आर्यन खान अपनी कहानी सुनाने के लिए स्क्रीन पर नजर आते हैं. अचानक लव स्टोरी हादसे में तब्दील हो जाती है. आर्यन खान फिर कहते हैं कि दर्शकों उनके प्रोजेक्ट से बिल्कुल अलग की उम्मीद कर सकते हैं.
![]()










