सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एनआरएलएम विभाग की योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीसी एनआरएलएम से स्पष्टीकरण तलब किया। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के कार्यों एवं सड़कों की मरम्मत प्रगति पर असंतोष जताते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर भवनों के चिन्हीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के सौंदर्यीकरण एवं नए विद्यालय भवन निर्माण की धीमी प्रगति पर भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया।
बैठक में खाद वितरण व्यवस्था पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने ए.आर. को-ऑपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि यूरिया एवं डीएपी खाद का वितरण साधन सहकारी समिति के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि ओवररेटिंग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत समयबद्ध ढंग से की जाए तथा विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार ही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। अतः सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इसे प्राथमिकता से पूरा कराएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता अक्षम्य होगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी नहीं लाई गई तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












