नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस संजना पांडे एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘कलेक्टर साहिबा’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में संजना ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा है कि फिल्म में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि मेहनत, कड़े संघर्ष और सही के लिए लड़ने की एक जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगी. संजना का यह नया अवतार उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
एक्ट्रेस संजना पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर पोस्ट करते हुए ट्रेलर की जानकारी दी. उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘फिल्म कलेक्टर साहिबा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.’
क्या है कलेक्टर साहिबा के ट्रेलर में?
5 मिनट 18 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक गाने से होती है, जिसमें संजना की शादी तय होती है. इसमें पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुट जाता है, लेकिन कहानी में मोड़ आता है जब दूल्हे पक्ष को पता चलता है कि संजना की एक टांग में समस्या है. इस बात से नाराज होकर दूल्हा शादी तोड़कर चला जाता है और अपमानित करता है.
फिल्म में कलेक्टर बनेंगी संजना पांडे
इस घटना से आहत होकर संजना खुद को संभालती है. वो मजबूत इरादे के साथ ठान लेती हैं कि अब पढ़ाई पर ध्यान देंगी और बड़ी अधिकारी बनेंगी. कड़ी मेहनत और लगन के बाद वह कलेक्टर बन जाती हैं. कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब वही लड़का (जिसने शादी तोड़ी थी) उसके सामने आता है. अब संजना अपनी पावर का इस्तेमाल करके उससे अपने घर में नौकर की तरह काम करवाती हैं और उससे बदला लेती हैं.
कलेक्टर साहिबा फिल्म की स्टारकास्ट
इश्तियाक शेख बंटी द्वारा निर्देशित फिल्म में गौरझा, संजना पांडे, विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, साहिल सिद्दीकी, सुबोध सेठ, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी, और प्रेरणा सुषमा जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं. वहीं, फिल्म का लेखन अरबिंद तिवारी ने किया है, जिन्होंने कहानी को बखूबी से पेश किया है. यह फिल्म सशक्त महिला की कहानी पर आधारित है, जो समाज में महिलाओं की हिम्मत और आत्मनिर्भरता को दिखाती है. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, और इमोशनल मोमेंट्स से भरपूर होगी.
![]()










