Last Updated:
आईएमडीबी की साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट ने सबको चौंका दिया है. हर कोई प्रभास की ‘स्पिरिट’ या यश की ‘टॉक्सिक’ के टॉप पर होने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन बाजी मार ली है बॉलीवुड के उस मेगास्टार ने जो 60 साल की उम्र में भी बॉक्स ऑफिस का असली शहंशाह बना हुआ है. 25 करोड़ से ज्यादा लोगों की पसंद के आधार पर तैयार इस लिस्ट में इस सुपरस्टार की आने वाली धमाकेदार एक्शन फिल्म ने नंबर 1 की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया है.
नई दिल्ली. साल 2026 में एक से एक कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आईएमडीबी ने साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें कुल 20 फिल्मों को शामिल किया गया है और ये सभी 5 अलग-अलग भाषाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि देश भर में जहाँ इन दिनों ‘टॉक्सिक’ और ‘जन नायकन’ जैसी फिल्मों की खूब चर्चा हो रही है, वहीं इनमें से कोई भी फिल्म नंबर वन पर नहीं है. टॉप स्पॉट पर तो बॉलीवुड के असली ‘किंग’ का कब्जा है.
शाहरुख खान की ‘किंग’ ने ‘रामायण पार्ट 1’ को भी छोड़ा पीछे
शाहरुख खान की किंग फिल्म ने नितेश तिवारी की ‘रामायण: पार्ट वन’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जो दूसरे नंबर पर है. वहीं, थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रही, जो फिलहाल सेंसर बोर्ड (CBFC) के साथ सर्टिफिकेट विवाद को लेकर चर्चा में है.
View this post on Instagram
![]()










