Last Updated:
Pranjal Dahiya Songs : हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री में प्रांजल दहिया आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली प्रांजल अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बना लेती हैं. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था. ’52 गज का दामन’ सॉन्ग से उन्हें पहचान मिली थी. प्रांजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो टिक-टॉक ऐप पर अपने वीडियोज बनाया करती थीं. टिक-टॉक जब बंद हुआ तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था. प्रांजल दहिया के एक और गाना ‘मेरा बालम थानेदार’ को सोशल मीडिया पर गजब की पॉप्युलैरिटी मिली. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के कई राज खोले थे.

’52 गज का दामन’ और ‘मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ जैसे गानों से रातोंरात स्टार बनीं प्रांजल दहिया आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. अब एक्ट्रेस खुद प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. गाने बनाती हैं. उनके गानों के करोड़ों में व्यूज हैं. करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनकी दादी नहीं चाहती थीं कि वो वीडियो बनाएं. प्रांजल टिक-टॉक ऐप पर वीडियो बनाया करती थीं. एक इंटरव्यू में हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के कई राज खोले थे.

RealHit यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘हां मुझे कंप्रोमाइज करने के लिए कहा गया लेकिन मैं झुकी नहीं. मैंने कई हिट गाने इसके चलते छोड़े हैं. 52 गज के बाद कई लोगों ने ग्रुप बना लिए थे. इस इंडस्ट्री में यह बहुत होता है. यूट्यूब की लाइन में यह बहुत होता है. एक को अगर डाउनफॉल दिखाना है तो चारों को इकट्ठा होना पड़ेगा. चार लोग इकट्ठे होकर अपनी टीम बनाएंगे और एक को गिरा देंगे.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मेरे साथ जब ऐसा हुआ, तब मेरी मां जिंदा थीं. मेरी मां ने तब चुप रहने के लिए कहा था. अगर मैं उस समय रिएक्टर करती तो शायद आज जहां मैं हूं, वहां नहीं पहुंचती. जिन्होंने मेरे लिए बुरा सोचा, झूठी कहानी बनाई, आज उनकी सभी की जिंदगी की फिल्म बनी हुई है.’

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी की एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने बहुत चीजें सहन की हैं. जब मैंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तो एक शख्स ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा तो लेबर वर्क है. तुम आती हो और अपना काम करके चली जाती हो. अपनी दिहाड़ी लेकर चली जाती हो. मैंने भी उसे पलटकर करारा जवाब देते हुए कहा था कि क्या मैं तुम्हारी गोद में बैठ जाऊं. तुम्हें मेरे काम से मतलब है. मुझे एक्टिंग करनी है. मैं अपनी एक्टिंग करके जाती हूं. मैंने कहा कि दो दिन पहले आऊं और एंटरटेन करूं, इतना समय नहीं. अगर तुम्हें एंटरटेनमेंट ही चाहिए तो एक फोन मुझे करो, मैं अपने भाई को भेजती हूं.’

एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैं हर किसी के लिए राजमा-चावल नहीं हो सकती. मैं हर किसी को यहां खुश करने के लिए नहीं बैठी हूं. कइयों की जिंदगी में बुरी भी होऊंगी. मैं सिर्फ अपने परिवार के लिए ऐसा कर सकती हूं. मुझे कई बार पता होता है कि ये मेरा मिसयूज कर रहा है लेकिन मैं उस समय चुप हो जाती हूं. और अपने समय का इंतजार करती हूं. मेरी भी बारी आएगी.’

एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के काले सच को उजागर करते हुए कहा, ‘इस लाइन में कोई किसी का सगा नहीं है. मैं अपने सेट पर दारू-सिगरेट की इजाजत नहीं देती. मैं इस लाइन में आ रही नई लड़कियों को यही सलाह दूंगी कि वो अपने घर के एक मेंबर को साथ में लेकर घर से निकलें. कहीं पर भी शूट में जाएं, घर का बंदा जरूर साथ में होना चाहिए. आपको नहीं पता कि आगे क्या होगा.’

उन्होंने कहा, ‘अपने दम पर इस लाइन में आइये. पहले दिन से ही पैसे मांगिए, तभी पैसा मिलेगा. कॉलोबरेशन के चक्कर में मत पड़िए. यहां 100 सिंगर हैं, आए दिन कॉलोबरेशन में बुलाएंगे. इस चक्कर में मैं बहुत बार फंसी हूं.’