सोनभद्र/एबीएन न्यूज। किसानों को खरीफ सीजन में उर्वरक की किसी भी तरह की कमी न हो, इसके लिए प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की संस्तुति के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र ने जनपद की सभी सहकारी समितियों और उर्वरक बिक्री केंद्रों के लिए 863.100 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सोनभद्र ने बताया कि पीसीएफ द्वारा सहकारी समितियों में यूरिया का प्रेषण शुरू कर दिया गया है। यह व्यवस्था किसानों को समय पर और निर्धारित मूल्य 266.50 रुपये प्रति बैग पर यूरिया उपलब्ध कराने के लिए की गई है।
सभी सहकारी समितियों के सचिवों और प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को उनकी जोतबही और आधार कार्ड के आधार पर, फसलवार संस्तुत मात्रा में, पॉस मशीन के जरिए ही उर्वरक वितरण करें ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सहकारी समिति केंद्र से संपर्क कर आवश्यक उर्वरक प्राप्त करें और निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा न दें। यदि कहीं भी कालाबाजारी, ओवररेटिंग या कृत्रिम अभाव की स्थिति पाई जाती है तो किसान तत्काल सूचना दें। इसके लिए सहकारिता विभाग कंट्रोल रूम (9415444458, 9721052912, 9451637073) और जिला कृषि अधिकारी कार्यालय (9452165778) के नंबर जारी किए गए हैं।