Last Updated:
Bollywood Superstars Life Story : बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता है कि किस तरह हीरो अपने परिवार को जोड़ता है लेकिन निजी जिंदगी की सच्चाई हमेशा उलट होती है. निजी जिंदगी किसी आम आदमी की हो या बॉलीवुड सुपरस्…और पढ़ें

यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड से जुड़ी किसी फैमिली का विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया हो. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी इससे अछूते नहीं है. उनके परिवार में भी दो-दो तलाक हुए हैं. सलमान खान के दोनों छोटे भाइयों अरबाज खान और सोहेल खान अपनी-अपनी पत्नियों से अलग हो चुके हैं. जहां अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक 2017 में हुआ था, वहीं 2022 में सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान और उनकी अपनी पत्नी सीमा सजदेह की राहें जुदा हो गई थीं.
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने 1998 में सीमा सजदेह से आर्य समाज की रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी. बाद में निकाह भी हुआ था. बेटे निर्वाण और योहान के माता-पिता बने. शादी के 24 साल बाद सोहेल और सीमा 2022 में अलग हो गए. सीमा सजदेह लोअर परेल में अपने ब्वॉयफ्रेंड ब्रिकम अहूजा के साथ लिव-इन में रहती हैं. सोहेल खान के साथ शादी होने से पहले ब्रिकम अहूजा से उनकी सगाई हुई थी. ब्रिकम अहूजा का बॉबी देओल से खास नाता है. बॉबी देओल की पत्नी तान्या बिक्रम अहूजा की बहन हैं. बिक्रम अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं. उनकी नेटवर्थ 300 बताई जा रही है.
सुपरस्टार आमिर खान की निजी जिंदगी भी विवादों से घिरी रही है. उन्होंने दो शादियां की हैं और दोनों ही शादियां फेल रही हैं. पहली शादी उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाली रीना दत्ता से
1986 में रचाई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे इरा खान और जुनैद खान हैं. इरा की शादी हो चुकी है. 2002 में रीना दत्त से उनका तलाक हो गया था. फिर आमिर की जिंदगी में किरण राव आईं. 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. किरण राव से उन्हें एक बेटा आजाद है. 2021 में आमिर और किरण का भी तलाक हो गया. अब आमिर खान गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें