सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र श्री ध्रव गुप्ता ने अवगत कराया है कि आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार सभी राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। विशेष रूप से नए राशनकार्ड से जुड़े सभी सदस्यों (यूनिट) अथवा प्रचलित राशनकार्ड में जोड़ी गई नई यूनिट्स को खाद्यान्न प्राप्त करने से पहले ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराया गया है, उनके सापेक्ष खाद्यान्न का वितरण आगामी माहों में निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से लगातार रिमाइंडर भेजे जाएंगे, ताकि वे निर्धारित तीन माह की अवधि में अपना ई-केवाईसी अवश्य पूर्ण करा लें।
यदि लाभार्थी निर्धारित समय सीमा में ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, तो उनके राशनकार्ड से संबंधित यूनिट को निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं जिन लाभार्थियों द्वारा समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया जाएगा, वे आगामी माह से नियमित रूप से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था सभी पर लागू होगी। नए राशनकार्ड धारक हों या प्रचलित राशनकार्ड में नई यूनिट जुड़ी हो, किसी को भी खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य है। प्रशासन का उद्देश्य है कि पात्र लाभार्थियों को ही योजनाओं का लाभ मिले और अपात्र लोग बाहर हो सकें।