मीरजापुर/एबीएन न्यूज। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने रविवार को विंध्याचल में दूधनाथ तिराहा से बरतर तिराहा, बरतर तिराहा से शिवपुर होते हुए तारा मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र की सड़कों पर मौजूद गड्ढों की मरम्मत पांच दिनों के भीतर पूरी कर ली जाए, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
विधायक ने बताया कि यह सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट “मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर” से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। इस कॉरिडोर का उद्देश्य है कि विंध्याचल धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराया जा सके और स्थानीय नागरिकों को भी बेहतर सड़क सुविधाएं मिल सकें।
सड़क चौड़ीकरण एवं गड्ढामुक्त सड़क अभियान से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में आराम और सुरक्षा भी मिलेगी। यह कार्यक्षेत्र धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सरकार विशेष प्राथमिकता के साथ इसका विकास कर रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम में नगर के प्रमुख समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। महेंद्र जायसवाल, पंकज मिश्र एवं लाल भट्ट सहित अन्य लोगों ने विधायक का स्वागत किया और सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।