Last Updated:
गोविंदा पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में हैं. इस लाइमलाइट की वजह है सुनीता आहूजा संग उनकी तलाक की अफवाहें. हालांकि, कपल के वकील ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दोनों गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ में भी दिखेंगे. खैर, गोविंदा हमेशा से बॉलीवुड के सबसे बड़े एंटरटेनर हीरो रहे हैं. वो बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जो आपको हंसाने के साथ-साथ नचा भी सकता है.

गोविंदा ने अपने कलरफुल स्टाइल, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स ‘हीरो नंबर 1’ का खिताब हासिल किया. गोविंद को भले ही फिल्में न मिल रही हो, लेकिन वह एक लैविश लाइफ जीते हैं. उनके काई लग्जीरियस कारों के कलेक्शन हैं. करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. यहां हम आपको गोविंदा की नेटवर्थ बताने जा रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

गोविंदा ने साल 1986 में आई फिल्म ‘इल्जाम’ बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. निर्देशक डेविड धवन के साथ लगातार मिलकर उन्होंने कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1 समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. बेहतरीन एक्टर और डांसर के साथ बेहतरीन कॉमेडियन भी माना गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

90 के दशक में गोविंदा सुपरस्टार थे. लेकिन 2000 दशक के शुरुआती साल उनके लिए ठीक नहीं रहे. फिर उन्होंने ‘पार्टनर’ और ‘भागम भाग’ जैसी हिट फिल्मों के साथ जबरदस्त कमबैक किया. इन फिल्मों ने एक बार फिर उनके टैलेंट का लोहा मनवाया. हालांकि, इसके बाद उनकी चमक फिर से फीकी होती चली गई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

गुड रिटर्न्स, न्यूज 24, टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा की कुल प्रॉपर्टी लगभग 170 करोड़ रुपये है. कहा जाता है कि वह एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए तक और हर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

गोविंदा ने पॉलिटिक्स और प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया है. गोविंदा ने 2004 से 2009 के बीच सांसद सदस्य बने. हालांकि उन्हें पॉलिटिकल करियर और प्रोडक्शन रास नहीं आया. गोविंदा ने अपनी प्रॉपर्टी का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में निवेश किया है. उनके पास देश के कई हिस्सों में प्रॉपर्टीज हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सबसे कीमती संपत्ति मुंबई के जुहू में 16 करोड़ रुपये का बंगला है. वह अभी इसी बंगले में रहते हैं. फिल्मीबीट के अनुसार, गोविंदा के पास रुइया पार्क में एक बंगला भी है, जिसे उन्होंने किराए पर चढ़ाया हुआ है. मड आइलैंड में एक घर है, जिसमें अक्सर फिल्म की शूटिंग होती है. कोलकाता में एक बंगला, लखनऊ में 90,000 स्क्वेयर फुट की खेती की जमीन और रायगढ़ में एक बढ़ा फार्महाउस भी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

गोविंदा को कारों से भी गहरा लगाव है. उनके पास लक्जरी कारों के कलेक्शन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके गैरेज में 15 लाख रुपये की हुंडाई क्रेटा, 34 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपये की फॉर्ड एन्ड्युवर, 43 लाख रुपए की मर्सीडीजC220D और 64 लाख रुपये की मर्सीडीज बेंज जीएलसी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)

गोविंदा आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. इसके बाद गोविंदा कई टीवी रियलिटी शोज में बतौर गेस्ट शामिल हो चुके हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @govinda_herono1)