सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने 22 अगस्त 2025 को म्योरपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम में जिला कृषि अधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए श्री संदीप कुमार मौर्या, श्री नन्द किशोर मौर्या, बीज लिपिक श्री सच्चिदानन्द यादव तथा म्योरपुर पुलिस शामिल रही।
यह कार्रवाई ग्राम पंचायत म्योरपुर स्थित मेसर्स रवानी खाद भण्डार, प्रो० धर्मेन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान पर की गई। मौके पर मशीन परीक्षण के दौरान 114 बोरी यूरिया तथा 30 बोरी एस०एस०पी० जिंकेटेट ग्रेन्यूलर बरामद हुआ। इसके बाद भौतिक निरीक्षण में गोदाम से कुल 228 बोरी यूरिया (एन०एफ०एल० बाण्ड) तथा 03 बोरी एन०पी०के० खाद पायी गयी।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पास मशीन व भौतिक स्टॉक में 114 बोरी यूरिया अधिक है, जिससे अवैध भण्डारण, कालाबाजारी व ओवर रेटिंग की पुष्टि होती है। साथ ही, प्रतिष्ठान द्वारा उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक एवं मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन किया गया है।
संयुक्त टीम ने तत्काल प्रभाव से प्रतिष्ठान को सील कर दिया और उसका उर्वरक प्राधिकार पत्र संख्या 345/35882 निलम्बित कर दिया। साथ ही, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खाद की कालाबाजारी व अवैध भण्डारण में लिप्त किसी भी फर्म को बख्शा नहीं जाएगा। किसानों को समय पर सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
