Last Updated:
मिथुन चक्रवर्ती, बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. वे अब राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन फिल्मों और शोज करते रहते हैं. उन्होंने अपने बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने शुरुआत से ही कभी इंडस्ट्री पार्टियों या फिल्…और पढ़ें

मिथुन चक्रवर्ती बोले, ‘मैं शुरुआत से पार्टियों में नहीं जाता, मैं फिल्म अवार्ड फंक्शन्स में नहीं जाता. पार्टियों में क्या होता है? – गॉसिप और मैं गॉसिप नहीं करता, न ही मैं शराब पीता हूं. मैंने शराब छोड़ दी है. इसलिए, मैं अब पार्टियों में फिट नहीं बैठता. मुझे अपने परिवार के साथ, अपने पौधों के साथ, अपने चार पैरों वाले बच्चों के साथ रहना पसंद है. मुझे खाना बनाना पसंद है. इसलिए, मैं इस सब में आनंद लेता हूं.’ एक्टर ने आगे खुलासा किया कि एक समय में उनके पास 65 फिल्में थीं.
जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि 80 और 90 के दशक में वह सालाना कितनी फिल्में कर रहे थे, तो मिथुन ने चौंकाने वाला जवाब दिया, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे पास एक समय में 65 फिल्में थीं. मेरे पास एक साल में 19 फिल्में रिलीज होने का लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है, तो आप काम के बोझ की कल्पना कर सकते हैं. मैं 380 फिल्मों का अनुभव है.’ मिथुन से जब पूछा गया कि ऐसे समय में जब ज्यादातर एक्टर सालाना कम फिल्में करते हैं, आपको इतने सारे फिल्मों पर काम करने के लिए क्या चीज प्रेरित करती है?’ एक्टर ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता लोग सिर्फ एक फिल्म कैसे करते हैं, वे कहते हैं कि वे पढ़ते हैं – लेकिन उसके बाद क्या – कितनी बार आप स्क्रिप्ट पढ़ सकते हैं – आप एक लाइन में पूरी फिल्म को समझ सकते हैं. हमने एक लाइन पढ़ने के बाद ही तय किया कि हम फिल्म करना चाहते हैं या नहीं.’
प्रभास संग ‘फौजी’ में आएंगे नजर
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा, ‘अब मैं सिर्फ वही फिल्में करता हूं जो मुझे प्रेरित करती हैं. जैसे मैं प्रभास के साथ ‘फौजी’ कर रहा हूं. यह एक देशभक्ति से लबरेज फैमिली ड्रामा है. ‘जेलर 2’ रजनीकांत के साथ एक अलग तरह की फिल्म है. ‘प्रजापति 2′ एक और फिल्म है. मेरे लिए यह सब आसान है.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें