लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुए स्वच्छता अभियान का दूसरा चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का संचालन मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ईएचएनएम श्री महेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।
अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों ने लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कॉलोनियों में भी सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षकों, अनुबंध कर्मचारियों और रेलवे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
अभियान के दौरान “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” और “आओ, भारतीय रेलवे को स्वच्छ बनाने के लिए एक कदम और बढ़ें” जैसे प्रभावशाली नारों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रेल कर्मचारियों ने स्लोगन, पोस्टर और बैनर के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त, नुक्कड़ नाटकों के जरिए यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।

स्टेशनों और परिसरों में नालियों की निकासी की गहन सफाई की गई, ताकि जलभराव की समस्या न हो और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित हो सके।
साथ ही, स्टेशनों और ट्रेनों में कीड़े-मकोड़ों तथा काकरोचों को समाप्त करने हेतु पेस्ट कंट्रोल पर विशेष बल दिया गया। स्वच्छता संबंधी संदेशों को यात्रियों तक पहुँचाने के लिए स्टेशनों और रेलवे परिसरों में उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग किया गया। इसके माध्यम से गंदगी फैलाने से होने वाले नुकसान और साफ-सफाई बनाए रखने के महत्व की जानकारी आमजन तक पहुँचाई गई।