Haryanvi Song: हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला आज के समय में सबसे पॉपुलर गायकों में से एक माने जाते हैं. साल 2019 में उनका गाना ‘जुग जुग जीवे’ आया था जिसने धूम मचा दी थी. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 67 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इस पर इंस्टाग्राम पर भी ढेरों रील्स बनीं.27 साल के गुलजार की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गाने आते ही तुरंत हिट हो जाते हैं. गुलजार छानीवाला का असली नाम आशीष शर्मा है और उनका जन्म हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोअर हैं और यूट्यूब पर उनके चैनल के 8.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. गुलजार ने साल 2018 में अपना पहला गाना ‘चार कड़े वाला’ रिलीज किया था. इसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई. लेकिन साल 2021 में गुलजार सुर्खियों में एक अलग वजह से आ गए थे. दरअसल भिवानी स्थित उनके घर पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था. पूछताछ में उन्होंने बताया कि गुलजार की बढ़ती पॉपुलैरिटी देखकर ही उन्होंने रंगदारी मांगने की कोशिश की थी.