Last Updated:
मलयालम एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन एक आपराधिक मामले में शामिल होने को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस पर एक आईटी कर्मचारी का अपहरण और मारपीट करने का आरोप है., पुलिस सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और उनके साथि…और पढ़ें

कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर पुट्टा विमलादित्य ने पुष्टि की है कि लक्ष्मी मेनन भी इस मामले में आरोपियों में से एक हैं.लेकिन अब तक उनके नाम एफआईआर में नहीं आया है. अब तक आई खबर के मुताबिक मलयालम एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर कोच्चि में एक आईटी प्रोफेशनल युवक के किडनेपिंग और उनके साथ मार पिटाई के आरोप लगे हैं. खबर है कि एक्ट्रेस के एक दोस्त को तो गिरफ्तार भी कर लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
मौके पर मौजूद थीं एक्ट्रेस
बात अगर लक्ष्मी मेनन की करें तो वह एक एक्ट्रेस हैं, जो मेनली तमिल सिनेमा में अपने टैलेंटे के लिए जानी जाती हैं. करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्म रघुविन्ते स्वान्थम रजिया (2011) में एक सपोर्टिंग रोल निभाकर की थी. बाद में वह तमिल फिल्म सुंदरा पांडियन (2012) में लीड रोल में नजर आईं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. उन्हें एक फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, एक तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और दो SIIMA अवॉर्ड दिए गए हैं.