अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर मां के साथ एक दिल छू जाने वाला वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी मां उन्हें प्यार से टी-शर्ट दे रही हैं.
अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘माता श्री, दो नई टी-शर्ट्स और मैसूर पाक! अब दुलारी को मुझ पर टी-शर्ट्स ज्यादा अच्छी लगती हैं! और मां को कोई भी मिठाई दो, वह पतीसा समझ कर ही खाती है! देखिए एक बार फिर! एक मिडिल क्लास फैमिली के कुछ और खूबसूरत पल!एक्टर का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वे मां-बेटे के प्यार की सराहना करते हुए ‘हार्ट’ और ‘फायर’ इमोजी कमेंट सेक्शन में पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दुलारी मां, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दुलारी बहुत प्यारी हैं.’