लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में “मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति” की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेल मंत्रालय (विशेष हित), चैम्बर ऑफ कॉमर्स बस्ती, इण्डियन एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ के प्रतिनिधियों तथा लखनऊ मंडल सेवित क्षेत्र के माननीय सांसदों के नामित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधियों और विशेष हितधारकों ने यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं रेलवे सेवाओं के सुधार हेतु कई सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में आए प्रमुख सुझाव:
श्री किशन कुमार लोधी (प्रतिनिधि श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री) – लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग जंक्शन पर प्लेटफार्म शेड का विस्तार।
श्री अशोक कुमार वर्मा (प्रतिनिधि सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’, लखीमपुर खीरी) – लखनऊ-मैलानी होते हुए दिल्ली, हरिद्वार, आगरा और पंजाब के लिए नई ट्रेन की मांग, ओयल और रजागंज हाल्ट को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने का सुझाव।
श्री अवनीन्द्र कुमार दीक्षित (प्रतिनिधि सांसद आनंद भदौरिया, धौरहरा) – लखनऊ से शाहजहांपुर तक (वाया नेरी, सीतापुर) एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव।
श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव (रेल मंत्रालय विशेष हित) – बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ियों में बदलाव, गोरखपुर से नौतनवा व बढ़नी के लिए सुबह नई गाड़ी, कृषक एक्सप्रेस का विस्तार लालकुआं तक।
श्री रमेश कुमार अवस्थी (रेल मंत्रालय विशेष हित) – बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में उन्नत कैंटीन सुविधा और अवैध वेंडरों पर कार्रवाई।
श्री आशीष कुमार तिवारी (रेल मंत्रालय विशेष हित) – ट्रेनों और स्टेशनों पर भोजन-पेय की गुणवत्ता सुधार और यात्री फीडबैक हेतु क्यूआर कोड प्रणाली।
श्री मनोज कुमार यादव (प्रतिनिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, बस्ती) – गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया बस्ती-गोंडा चलाने और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बस्ती स्टेशन का विकास जल्द कराने की मांग।
श्रीमती मृदुराम गोयल (इंडियन एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़) – स्टेशनों पर दिव्यांगजन सुविधाओं में सुधार।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उनके क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं और स्टेशनों के विकास का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और बाकी कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री रजनीश गुप्ता, विभिन्न शाखा अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।