सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित सभी लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूरा कराया जाए।
समीक्षा के दौरान एनआरएलएम समूहों के खाते खोलने और उन्हें लोन उपलब्ध कराने की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य पद्धति में सुधार नहीं हुआ तो सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छात्रों के फार्म समय से विद्यालयों से अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लोन योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं एलडीएम को लाभार्थियों की पत्रावलियों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि असंतोषजनक फीडबैक देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाई जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय कर उच्चाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।