सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, पर्यावरण समिति एवं गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए विभागों को जो लक्ष्य दिए गए थे, उनके अनुरूप पौधरोपण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही वृक्षों की जीओ टैगिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, डीएफओ रॉबर्ट्सगंज आशुतोष जायसवाल, डीएफओ ओबरा दिलीप कुमार तिवारी, डीएफओ रेनुकूट कमल कुमार, एसडीओ शत्रुधन त्रिपाठी, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।