करीना कपूर का पू अवतार भला कौन ही भूला होगा. आज भी उनका ये किरदार हर किसी के दिल दिमाग में बैठा हुआ है. उनके लोकप्रिय गाने बोल चूड़िया पर एक फैन ने जबरदस्त लुक रीक्रिएट किया है. जहां वह करीना कपूर की तरह ड्रेसअप करती हैं. फिर पू वाली अदाएं भी दिखाती हैं. कुछ फैंस तो इस रील को देख इंप्रेस ही हो गए हैं. साथ ही कुछ ने इस लड़की की तारीफ भी की हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं ये अवतार.
Source link











