Last Updated:
इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर आज 24 साल की हो चुकी हैं. इस खास मौके पर शिवांगी जोशी ने उन पर खूब प्यारा लुटाया है. साथ ही सोशल मीडिया पर साथ में बिताए पलों की झलक भी दिखाई है.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. फैंस और करीबी लोग उन्हें बर्थडे की बधाइयां मिल रही हैं. इस मौके पर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी करीबी दोस्त जन्नत जुबैर के लिए सोशल मीडिया पर बर्थडे पोस्ट किया है. उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी शेयर किया, जिसमें दोनों की साथ में बिताए गए पलों की झलक दिखती है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट एक प्यारी सी फोटो के साथ-साथ कई वीडियो भी हैं, जिनमें शिवांगी जोशी और जन्नत एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करती, मस्ती करती और बेहतरीन पल गुजारती नजर आ रही हैं. इन वीडियो क्लिप्स में कभी वह ट्रैवलिंग करती दिख रही हैं, तो कभी डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram